Crypto Airdrops se paise kaise kamaye 2024 | फ्री मैं क्रिप्टोकोर्रेंसी कैसे कमाए | CrptoCrawl.in

Crypto Airdrops se paise kaise kamaye 2024 | फ्री मैं क्रिप्टोकोर्रेंसी कैसे कमाए

अक्सर लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि Crypto airdrops se paise kaise kamaye, तो चलिए आज आपको detail में इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

हम आपको इस article के माध्यम से बताएंगे कि Crypto Airdrops क्या होते हैं, इसमें कैसे Participate किया जाता है, इससे आपको पैसा कैसे मिलता है, कौन से Airdrops इस वक्त Market में चल रहे हैं और आप उसमें Participate कैसे कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ हम आपको बताएंगे कि क्या Airdrops करते समय आपके साथ कौन से Scam हो सकते है और उनसे कैसे बचा जा सकता है । तो जुड़े रहिए अंत तक हमारे साथ, चलिए शुरू करते हैं। 

Crypto Airdrops क्या होते है? Crypto airdrops se paise kaise kamaye

Crypto Airdrops एक बहुत ही अच्छा तरीका है, जिससे आप फ्री में क्रिप्टोकरंसी कमा सकते हैं। कोई भी क्रिप्टो प्रोजेक्ट, अपने उपयोगकर्ताओं को मुफ्त में क्रिप्टो देता है, ताकि उनका प्रोजेक्ट Popular हो सके।

इसके अलावा users को सोशल मीडिया पर कुछ Simple से Task करने होते हैं या किसी विशेष crypto token को Hold करना होता है। इसके बदले भी उन्हें अच्छा Airdrop अमाउंट दिया जाता है। 

Crypto Airdrop करने के कुछ निम्नलिखित उद्देश्य हो सकते हैं:

अपनी क्रिप्टोकरंसी को बढ़ावा देना

जब कोई नया प्रोजेक्ट लॉन्च होता है, तो वह airdrop करता है क्योंकि इससे लोगों में उस प्रोजेक्ट के प्रति उत्साह बढ़ता है। जिससे वह उसको ज्यादा buy और sell करते हैं और उसमें निवेश भी करते हैं।

क्रिप्टोकरंसी की मान्यता बढ़ाना 

Airdrops का उपयोग क्रिप्टो को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए और उसको मुख्यधारा में लाने के लिए भी किया जा सकता है।

क्रिप्टो के उपयोग को बढ़ावा देना

एयरड्राप का उपयोग अपने यूजर्स को एक क्रिप्टो का उपयोग करने के लिए और users को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है ।

अगर आप क्रिप्टो Airdrops से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यह ध्यान रखना है, कि हर एक एयरड्रॉप सुरक्षित नहीं होते है, कुछ एयरड्राप scam भी होते हैं, जो आपके साथ धोखा भी कर सकते हैं, यह आपका डाटा चुराने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए किसी भी Airdrop में भाग लेने से पहले, उसके बारे में पूरी जानकारी का होना अति महत्वपूर्ण है।

सुझाव (Crypto Airdrops se paise kaise kamaye)

यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं,जो किसी भी Airdrops में Participate करने से पहले आपको ध्यान में रखना चाहिए। 

प्रोजेक्ट के बारे में शोध करें

जो भी प्रोजेक्ट एयरड्राप कर रहा है, उसके बारे में सबसे पहले आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।

आपको यह पता करना चाहिए कि इस प्रोजेक्ट को और कौन-कौन से बड़े प्रोजेक्ट follow कर रहे हैं या इसमें किस-किस प्रोजेक्ट ने Funding(like bnb Chain, Solana, cadano etc) की हुई है।

क्या इस प्रोजेक्ट का कोई सोशल मीडिया, जैसे Twitter और Discord प्रोफाइल है, उसे पर कितने Followers हैं। लोगों के इस प्रोजेक्ट के प्रति क्या सुझाव है। आपके अलावा इस प्रोजेक्ट में और कितने लोग पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

Investment

अगर कोई भी प्रोजेक्ट, आपको Airdrops करने से पहले किसी तरह का पैसा मांगता है। तो आपको सबसे पहले उसके बारे में जरूरी जानकारी होनी चाहिए, हो सकता है कि वह आपका पैसा लेकर रफू चक्कर 😀 हो जाए।

अगर आप उसमें पैसा निवेश कर रहे हो तो वही पैसा निवेश करें,जिसको आप खोने के लिए तैयार हो। लोन लेकर या उधार लेकर क्रिप्टो में पैसा इन्वेस्ट करना मूर्खता की निशानी है।

Crypto Airdrops में भाग लेने के लिए कुछ सुझाव

अपनी Phrase key सांझा ना करें

जब आप अपना कोई भी Crypto Wallet बनाते हैं, तो आपको 12 या 24 words की एक Phrase key मिलती है। अगर कोई भी एयरड्राप करने वाला प्रोजेक्ट, आपसे आपकी 12 या 24 Words की कोई Phrase key  या secret key 🔑 मांगता है, तो वह आपके साथ Scam करता है। क्योंकि आपका wallet उसी की के द्वारा अनलॉक होता है।

ऐसे में आपके Wallet में जो भी Crypto tokens पड़े हुए हैं वह चोरी हो सकते हैं। इसीलिए आपकी Phrase key🔑 कभी किसी के साथ भी Share ना करें, चाहे वह टॉप Airdrop प्रोजेक्ट हो या कोई अन्य।

Phishing घोटाले से सावधान

कभी-कभी फ्री Airdrop के नाम पर आपको काफी सारे Phishing Links Share कर दिए जाते हैं, जब आप लालच में आकर उन पर Click करते हैं, तो आपके वॉलेट में पड़ी सारी क्रिप्टो चुरा ली जाती है।

इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी पूरी जानकारी निकाल लें। यह Phishing करने वाले Scammers आपको Emails या नकली वेबसाइट के माध्यम से पागल बना सकते हैं।

जो आपसे भुगतान करवाता है

कभी ऐसे Airdrops प्रोजेक्ट के चक्कर में ना पड़े, जो आपसे शुल्क मांगता हो, वह आपको कभी भी एयरड्राप नहीं  देंगे, वह आपके साथ Scam करेंगे, जो भी अच्छा और सही Airdrop प्रोजेक्ट होता है, वह कभी भी आपसे  किसी प्रकार का पैसा नहीं मांगता है।

यदि आप ऊपर दिए हुए सुझाव को सही ढंग से समझते हैं और इनका पालन करते हैं, तो आप अच्छे Crypto Airdrops hunters बन सकते हैं ।

अच्छे Airdrops ढूंढने के लिए कुछ विशेष सुझाव

किसी भी अच्छे Airdrops को ढूंढने के लिए, आपको उनके सोशल मीडिया handle पर जाना चाहिए, उनके बारे में पूरी जानकारी निकालनी चाहिए।

उनका Roadmap उनके Future Plans और इसके अतिरिक्त बड़े प्रोजेक्ट के साथ जो भी संबंध है, उनके बारे में आपको जानकारी निकालनी चाहिए।

बहुत सारे बड़े-बड़े Social Media Handle हैं, जो Airdrops को प्रमोट करते हैं, आपको ऐसे ही Airdrops चुनना चाहिए, जिनका कोई अच्छे Youtube पर या Airdrops Promoter, Promote कर रहे हो।

Top Airdrops Projects

तो चलिए हम आपको अच्छे और विश्वसनीय Airdrops प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं।

Zk sync

Zk sync एक rollup, विश्वसनीय protocol है, ये etherium का layer 2.0 Protocol है, कियोंकि Eth पर transactions fee काफी ज्यादा लगती है उसके solution के लिए zk Sync Project बनाया गया है।

आज कल ये टॉप Crypto Projects मे से न.1 पर है। ये अपने users के लिए काफी बड़ा Airdrop कर रहा है। हालाँकि इस मे join करने के लिए आपकी लगभग $300 से 400$ की सिर्फ fee ही लगेगी और ये लगभग हर valid users को $1000 से $10000 Airdrops Token दे सकते है।

आप इसे अपने risk पर और पूरी जानकारी के साथ join कर सकते है।

LayerZero

layerzero भी zk sync की तरह Airdrop करने वाला है। ये एक Omnichain Interoperability Protocol है। जिसे नॉर्मल और हल्के messages Chain के पार भेजने के लिए Design किया गया है। Layerzero का अपना token ZRO जल्दी ही market मे आने वाला है।

Base 

Base भी एक अच्छा और Eth layer 2.0 Project है। इसको अगले billion users को onchain लाने के लिए बनाया गया है। अभी इसका Airdrop भी चल रहा है आप इसे भी join कर सकते है।

Conclusion

अगर आप सच मे Crypto Airdrops से पैसे कामना चाहते है तो आपको सभी बातो का ध्यान रखना होगा जो हमे बताई है। तभी आप एक अच्छा Airdrop का फायदा उठा सकते है।

एक बात का खास ध्यान रखे हम personally आपको किसी भी Airdrop मे join करने या Invest करने के लिए फोर्स नही करते है, ये आप अपर Depend करता है

आखिर आपके पैसे और Time का सवाल है। ये सब Content only Educational Purposes से बनाया गया है।

Leave a Comment