क्रिप्टो ट्रेडिंग से रोजाना पैसा कैसे कमाए। CryptoCrawl Trading Se Daily Paise Kaise Kamaye 2024

क्रिप्टो ट्रेडिंग से रोजाना पैसा कैसे कमाए।

हमारे बहुत से readers इंटरनेट पर खोज कर रहे हैं, कि Crypto Trading से daily पैसा कैसे कमाए। आज इस आर्टिकल के माध्यम से उनको क्रिप्टो ट्रेडिंग के Related पूरी जानकारी मिलेगी।

अगर आप ध्यान पूर्वक इस पूरे blog post को पढ़ते और समझते हैं, तो आप क्रिप्टो ट्रेडिंग को beginning से सीख सकते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि हमारा Purpose सिर्फ आपको क्रिप्टो के Related जानकारी प्रदान करना है।

Crypto trading क्या है?

जब कोई क्रिप्टो को buy या sell किया जाता है, उसे क्रिप्टो ट्रेडिंग कहा जाता है। क्रिप्टो ट्रेडिंग से आप रोजाना पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना अनिवार्य है।

किसी क्रिप्टो Token का rate कम हो तो उसे buy करना और Rate बढ़ जाने पर उसे sell कर देना, Crypto trading कहलाता है।

वैसे क्रिप्टो ट्रेडिंग एक काफी जोखिम भरा business हो सकता है, अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी ना हो तो।

क्रिप्टो ट्रेडिंग से daily पैसे कमाने पैसे कमाने के लिए, आपको इसको बारीकी से समझना होगा।

  • आपको एक अच्छे Crypto Exchange का चुनाव करना होगा। जो आपको सही ढंग से क्रिप्टो खरीदने, बेचने और trading करने की अनुमति देता हो। कोई भी एक्सचेंज को join करते समय उसकी Trading fees, Security और Services का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।
  • Crypto Market अस्थिर रहती है। इसलिए हमेशा सही वक्त की उडीक करें। ट्रेडिंग करते समय आपके अंदर सहजता होनी चाहिए।
  •  ट्रेडिंग के लिए हमेशा वही क्रिप्टो को चुने, जिसके बारे में, अपने पहले अच्छी तरह से उनके इतिहास, future plans और Project Team की जानकारी इकट्ठा की हो। कभी भी उस क्रिप्टो Token पर इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग ना करें जिसके बारे में आप कुछ जानते ही न हो।
  •  सिर्फ उतने पैसों से ही Trading करें, जो अगर डूब भी जाए तो आपको कोई फर्क ना पड़े।
  • क्रिप्टो ट्रेडिंग से daily पैसे कमाने के लिए आपको अभ्यास की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए बिना पर्याप्त जानकारी के किसी भी टोकन पर ट्रेडिंग ना करें

Crypto trading popularity

 

क्रिप्टो ट्रेडिंग काफी लोकप्रिय business है, क्योंकि इसमें संभावित लाभ होता है। क्रिप्टो की कीमतें अस्थिर होती है। जिसका अर्थ है, कि यह जल्दी घट या बड़ सकती है।

एक अच्छा और Crypto experienced Trader इसी कारण काफी अच्छा मुनाफा कमाता है। क्योंकि उसने सालों इसकी प्रैक्टिस की है और वह हर क्रिप्टो में ट्रेडिंग से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी निकाल लेता है। इसलिए वह डेली क्रिप्टो ट्रेडिंग से पैसे कमाता है।

क्रिप्टो ट्रेडिंग काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इसी कारण लोगों की रुचि क्रिप्टो ट्रेडिंग में काफी बढ़ रही है।

इसके अलावा Crypto Exchanges की पहुंच लगभग पूरी दुनिया में हो गई है।

बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज अपने Platform पर Account बनाने का Bonus भी देते हैं। जिससे लोग काफी मात्रा में क्रिप्टो के साथ जुड़ रहे हैं।

आज के समय में क्रिप्टोकरंसी मार्केट में लाखों की गिनती में क्रिप्टो Tokens उपलब्ध हैं। जिसके कारण ट्रेडर्स अपने मनपसंद क्रिप्टो टोकन को ट्रेड कर सकते हैं। परंतु क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरू करने से पहले अपनी सहनशीलता को और बढ़ाना होगा।

Crypto trading Profits and Losses

जैसे कि हम जानते हैं क्रिप्टो एक अस्थिर मार्केट है, जिसके कारण इसमें उच्च नुकसान और उच्च लाभ होना आम बात है। मतलब आप तेजी से धन कमा सकते हैं और तेजी से धन खो भी सकते हैं। इसलिए यह एक जोखिम भरा निवेश है।

Losses

क्रिप्टो मार्केट में कीमत कभी भी गिर सकती हैं, जिसके कारण आप अपना पुरा या कुछ धन खो सकते हैं

क्रिप्टो मार्केट में धोखाधड़ी और ठगी की संभावना अधिक होती है, क्योंकि कोई भी क्रिप्टोकरंसी अपने प्रोजेक्ट को कभी भी Shutdown कर सकता है।

क्रिप्टोकरंसी तकनीक को अभी पूरी तरह से सरकार द्वारा मान्यता नहीं मिली है। जिसके कारण हमेशा इसमें डर लगा रहता है कि कहीं कब क्या हो जाए। सरकार की इसके विपक्ष में एक Announcement आए और पूरी मार्केट crash हो सकती है। अभी इसे पूरी तरह सरकार द्वारा रेगुलेट नहीं किया गया है।

Benefits

पिछले कुछ सालों में क्रिप्टोकरंसी की लोकप्रियता बढ़ने से इसकी कीमतें काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, जिसके कारण इससे काफी बड़ा मुनाफा हुआ है।

क्रिप्टोकरंसी मार्केट अभी धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिसके कारण इसमें विकास के काफी अवसर मिल सकते हैं।

क्रिप्टोकरंसी के मार्केट Structure को समझकर, इसमें निवेश करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह आपको रातों-रात करोड़पति भी बन सकता है। लेकिन ध्यान रहे, इसमे करोड़पति से रोड़पति बनते भी Time नहीं लगता।

क्रिप्टो ट्रेडिंग से रोजाना पैसे कमाने के लिए सुझाव

 

अगर आप क्रिप्टो ट्रेडिंग से daily पैसा कमाना चाहते हैं तो यहां कुछ important सुझाव दिए गए हैं। इनको ध्यान में रखकर, आप daily पैसा कमा सकते हैं।

 

1.  वैसे हमने आपको पहले भी बताया है, कि एक अच्छा और विश्वसनीय क्रिप्टो एक्सचेंज जॉन करें

2. आप इस एक्सचेंज पर अपना एक अकाउंट बनाएं । अगर आपको कोई Sign Up bonus मिल रहा है, तो उसका लाभ उठाएं।

3. एक्सचेंज पर अकाउंट बनाते समय आपकी Personal जानकारी जैसे नाम,mobile number ,e-mail और कुछ documents लगते हैं।

4. अब अपने एक्सचेंज के खाते में पैसे जमा करें। शुरू में थोड़े से पैसों से Start करें। जैसे 10 से $50

5. अब जिस क्रिप्टो के बारे में अपने पहले से रिसर्च किया है, जिसमें आप ट्रेंडिंग करना चाहते हैं, उसे buy करें।

6. अब आपने जो भी ट्रेडिंग के related रणनीति बनाई है, उसको follow करें और अपनी ट्रेडिंग तब तक जारी रखें, जब तक की आपको तह किया, Profit ना हो जाए।( इससे पहले आपको अच्छे क्रिप्टो कोइंस को ढूंढना है, जो अभी मार्केट में down चल रहे हैं, लेकिन आने वाले वक्त में high rate में पहुंच जाएंगे। )

7. अब जो भी अपने क्रिप्टो प्रोजेक्ट का token select किया है, उसके Community members के साथ जुड़े रहे, जो आपको Telegram या Twitter पर मिल जाएंगे। जिससे आपको उनके futures Activities के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

8. किसी अच्छे ट्रेडिंग tool का उपयोग करें, जो आपको ट्रेडिंग graph को अच्छी तरह से समझने में सहायता करता हो। इससे आप अपने सिलेक्टेड क्रिप्टो टोकन को analyze कर सकते है।

Different Crypto Strategies

Swing trading

Swing ट्रेडिंग में trader किसी खास क्रिप्टो को कुछ दिनों या हफ्तों के लिए hold रखता है और जब वह क्रिप्टो तय किए हुए मूल पर पहुंच जाती है तो उसे बेच दिया जाता है। उदाहरण के लिए अगर आपने कोई क्रिप्टो कॉइन 10 डॉलर पर buy किया है तो आपका लक्ष्य होगा जब वह $15 पर पहुंचेगा तो sell कर दिया जाएगा। स्विम ट्रेडिंग, डे ट्रेडिंग से कम जोखिम वाली होती है। 

Day trading

डे ट्रेडिंग में एक दिन में ही क्रिप्टोकरंसी को खरीदा और बेचा जाता है। इसमें एक Trader मार्केट में छोटे-मोटे बदलाव का लाभ उठाता है। डे ट्रेडिंग, सभी ट्रेडिंग रणनीतियों में से सबसे बड़े जोखिम वाला trading है। लेकिन अगर आप रोजाना Practice करते हैं, तो आप आसानी से इससे काफी मुनाफा कमा सकते हैं। 

Crypto Trading Se Daily Paise Kaise Kamaye

Intermediate trading

यह ट्रेडिंग डे ट्रेडिंग और Swing ट्रेडिंग के बीच का रास्ता है। इस ट्रेडिंग में traders क्रिप्टोकरंसी को खरीद कर कुछ दिनों, हफ्तों या महीनों के लिए hold रखते हैं। Trader को तकनीकी चार्ट और संकेतों का विश्लेषण करने की समझ होनी आवश्यक है।

ट्रेंड्स को Fundmantle विश्लेषण की खास जानकारी होनी चाहिए। जैसे कि किसी क्रिप्टोकरंसी प्रोजेक्ट की टीम, कारक और अर्थव्यवस्था का पता होना चाहिए। वैसे यह ट्रेडिंग स्विम ट्रेडिंग और डेट ट्रेडिंग से कम जोखिम वाली होती है इसमें काफी ज्यादा कम रिस्क होता है। 

क्रिप्टो ट्रेडिंग से रोजाना पैसे कमाने के लिए important things

  • ट्रेडिंग करने से पहले अपने पैसों का बजट बनाएं, कि आप कितने पैसे से ट्रेडिंग करना चाहते हैं। आप कितना Risk ले सकते हैं और आप कितने समय के लिए ट्रेडिंग करना चाहते हैं। 

  • अपनी ट्रेडिंग में जो भी Profit या loss होता है या जो भी एक्टिविटी है ,उसके लिए एक ट्रेडिंग जर्नल रखें। उसमे नोट करते रहें। 

  • Telegram, Twitter या Discord पर किसी Group या channel को join करें, जिससे आपको क्रिप्टोकरंसी में आने वाले बदलाव या crypto न्यूज़ की जानकारी मिलती रहेगी। 

  • हमेशा अपनी गलतियों से और दूसरों की गलतियों से सीखने का प्रयास करते रहें। 

  • क्रिप्टो ट्रेडिंग की online books मिल जाती है, उन्हें आसानी से आप खरीद सकते हैं ,उन्हें अच्छी तरह पड़े और समझे। 

Conclusion

क्रिप्टो ट्रेडिंग से daily पैसा कमाने के लिए आपको क्रिप्टो मार्केट को समझना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इसमें रिस्क भी बहुत बड़ा है और मुनाफा भी बहुत बड़ा। एक पल में आपका सारा पैसा डूब सकता है और एक पल में आप करोड़पति भी बन सकते हैं। आपको हर मार्केट फ्लकचुएशन की पूरी समझ होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कब ट्रेड लेना है और कब उसे बंद करना है।

 क्रिप्टो में सफल होने के लिए आप में सहजता होनी बहुत जरूरी है। हमेसा ट्रेडिंग करते समय अपने लालच को कंट्रोल रखें। खुद गलती करने से पहले दूसरों की गलतियों से सीखे। किसी बड़े influencer या क्रिप्टो मार्केट ट्रेंड की एक Announcement पूरी मार्केट में हंगामा खड़ा कर सकती है।

अभी क्रिप्टो में टैक्स वगैरा भी लग रहा है, तो इसका भी आपको खास ध्यान रखना चाहिए। हमारा मकसद सिर्फ आपको क्रिप्टो ट्रेडिंग के बारे में पूरी तरह से सिखाना है। बिना सोचे समझे इसमें घुसने का प्रयास न करें। हमारा आर्टिकल सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है। हम आपको किसी भी तरह किसी भी इन्वेस्टमेंट के लिए force नहीं करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *